4T फॉर्म्युले से कोरोना को हरा रहा मुंबई का धारावी, कभी था हॉटस्पॉट, रविवार को सिर्फ 2 नए मामले

By: Ankur Mon, 27 July 2020 8:36:23

4T फॉर्म्युले से कोरोना को हरा रहा मुंबई का धारावी, कभी था हॉटस्पॉट, रविवार को सिर्फ 2 नए मामले

कोरोना के बढ़ते कहर से सभी वाकिफ हैं। देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14.60 लाख के ऊपर जा चुका हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत अभी भी महाराष्ट्र की ही बनी हुई हैं जहां कोरोना से अब तक 3.75 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक समय था जब मुंबई का धारावी इलाका कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया था और वहां से लगातार संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा आ रहा हैं। लेकिन बीते रविवार यहां से सिर्फ 2 ही मामले सामने आए हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना भी मुश्किल था, उस धारावी ने कोरोना से जंग में एक मिसाल पेश की हैं। धारावी में कोरोना को हराने में 4T फॉर्म्युले (ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग) का इस्तेमाल किया गया हैं।

यहां पहला केस अप्रैल में सामने आया था और उसके बाद से यहां लगातार केस बढ़ रहे थे। हालांकि फिलहाल यहां कोरोना की रोकथाम होती दिख रही है। दो केस सामने आने के साथ ही धारावी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2531 हो गई है। हालांकि इनमें से सिर्फ 113 ही कोरोना के सक्रिय केस हैं। शनिवार को छोड़ दिया जाए तो पिछले कुछ दिनों से धारावी में सिर्फ एक ही अंक में कोरोना केस सामने आ रहे थे। शनिवार को यहां 10 केस सामने आए। 2 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके हैं।

धारावी में ज्यादातर परिवारों को एक कम्यूनिटी टॉइलट शेयर करना होता है और पतली-संकरी गलियों से गुजरना होता है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग नामुमकिन सा था जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी थी। एक वक्त लग रहा था कि धारावी मुंबई का सबसे बड़ा कोरोना एपिसेंटर बन जाएगा लेकिन मई से यहां केस में कमी आनी शुरू हुई। इसके लिए यहां के लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी जमकर तारीफ हुई। यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना से धारावी की लड़ाई की प्रशंसा की।

ये भी पढ़े :

# Whatsapp से बिना डिलीट करें इस तरह छुपाएं अपनी सीक्रेट चैट, फीचर कमाल का

# अब आसानी से जान सकेंगे आपके शहर के मौसम का हाल, सरकार ने लॉन्च की 'मौसम' ऐप

# उत्तर प्रदेश : दिल दहला देने वाली वारदात, की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

# गोरखपुर / एक करोड़ की फिरौती के लिए 5वीं के छात्र की हत्या, अखिलेश-प्रियंका ने योगी सरकार पर बोला हमला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com